Since: 23-09-2009
धमतरी। भीषण गर्मी के मौसम में ऋतु परिवर्तन होने से एक और जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं, दूसरी ओर इसका शरीर पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है।
मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से सर्दी जुकाम की शिकायतें आम हो चली हैं, इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा देखने को मिल रहा है। घर में राहत नहीं मिलने पर लोग क्लीनिक व अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। धमतरी जिला अस्पताल में बीते तीन दिनों के भीतर ओपीडी काउंटर में 300 से भी अधिक पंजीयन हो रहा है। बेमौसम वर्षा होने का असर साफ देखने को मिल रहा है। सुबह जिला अस्पताल में काउंटर खुलते ही पर्ची काउंटर में भीड़ लगने शुरू हो जाती है। जिला अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, प्राइवेट वार्ड में मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। बाल्य रोग विशेषज्ञ डा सीएल साहू ने बताया कि ऋतु परिवर्तन होने का शरीर पर इसका व्यापक असर पड़ता है। सर्दी जुकाम की शिकायतें आ रही हैं। मौसम सामान्य रहने पर बीमारी भी दूर हो जाएगी।
डाॅ. सीआर सिन्हा ने बताया कि वातावरण में ठंडकता आने का शरीर पर असर पड़ा है। लोग सर्दी जुकाम का उपचार करने पहुंच रहे हैं। कई लोगों का पेट भी खराब हो रहा है, ऐसी स्थिति में सेहत को लेकर ध्यान रखने की आवश्यकता है। मालूम हो कि धमतरी जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल में धमतरी जिले ही नहीं आसपास के गांव के साथ ही समीपवर्ती जिला बालोद के अलावा दूर के जिलों से भी लोग अपना उपचार करने के लिए यहां पहुंचते हैं। सीएचएमओ डाॅ. एसके मंडल ने कहा कि अस्पताल में उपचार के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। तीन दिनों के भीतर मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सभी का उपचार जारी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |