Since: 23-09-2009
धमतरी। धमतरी के कारगिल चौक में पुरानी रंजिश को लेकर 10 से अधिक लड़कों के ग्रुप ने चाकू और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर महिमा सागर वार्ड निवासी योगेश नेताम की हत्या कर दी। इस हमले में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 21 अप्रैल को रात 11 बजे कुछ युवक चाकू और अन्य हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों में सवार होकर कारगिल तक पहुंचे। यहां पुरानी रंजिश को लेकर योगेश नेताम के ऊपर हमला कर दिया। चाकू और अन्य धारदार हथियारों से लगातार हमला से लहूलुहान होकर योगेश गिर गया। इसके बाद आरोपित उसे छोड़कर वहां से भाग गए। आसपास के लोगों और योगेश के स्वजनों ने उसे धमतरी के बठेना अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में महिमा सागर और विंध्यवासिनी वार्ड के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरोपितों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि, हत्या में शामिल आरोपितों में तीन साल पहले मिशन ग्राउंड में हुई हत्या और वर्ष 2022 में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई युवक की हत्या में शामिल युवकों के ग्रुप के युवा शामिल हो सकते हैं। यह युवा आदतन अपराधी है पहले भी पुलिस ने इनके खिलाफ चाकूबाजी और मारपीट के मामले दर्ज हो चुके हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |