Since: 23-09-2009
धमतरी।धमतरी ब्लाक के वनांचल ग्राम कसावाही में संचालित एक पुराना टायर गोदाम में शार्ट सर्किट से आगजनी की घटना हो गई है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है।अग्निशमन विभाग आग बुझाने में जुटी हुई है।आग लगने का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि ऑइल बनाने के लिए भारी मात्रा में गोदाम में टायर रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी ब्लाक के रुद्री थाना अंतर्गत वनांचल ग्राम कसावाही में 13 जनवरी को पुराना टायर गोदाम में ग्रामीणों ने धुआं उठते देखा। घटना की जानकारी संचालक व वहां रहने वाले लोगों को हुई, तो उनमें हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग को दी गई । घटना की जानकारी होते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है, लेकिन भयानक आग बुझाना चुनौती बना हुआ है। इधर टायरों के जलने से उड़ने वाले काला धुआं से ग्रामीण परेशान है, क्योंकि टायर गोदाम गांव से करीब 200 मीटर दूरी पर ही है। गोदाम जंगल के करीब है, ऐसे में जंगल पर भी आगजनी का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। अग्निशमन विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई है।आगजनी का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। टायरों के जलने से संचालक को भारी नुकसान की आशंका है।
MadhyaBharat
13 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|