Since: 23-09-2009

  Latest News :
हरिद्वार में संध्या आरती तक साढ़े छह लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी.   डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाने को केंद्र के साथ मध्यस्थता को तैयार हरियाणा सरकार: मुख्यमंत्री .   राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर भाजपा हमलावर.   सेना के संयुक्त अभियान में भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद.   बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लेफ्ट-राजद ने राेकी ट्रेनें.   कांग्रेस मुख्यालय में दी गई मनमोहन सिंह को विदाई.   भोपाल से यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का जहरीला कचरा विशेषज्ञों की निगरानी में भेजा जाएगा पीथमपुर.   थाने में युवक की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल राहुल गांधी बोले-दलित की हत्या हुई.   भोपालः मेट्रो के लिए 29 दुकानों पर चली जेसीबी.   कांग्रेस ने जताई पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका.   ईडी को सौरभ शर्मा के पास मिली 23 करोड़ की संपत्ति.   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान महाकाल का किया पूजन .   ग्राम बोदल में धर्मांतरित महिला के शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट.   छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने की आत्महत्या.   कोरबा में भाजपा पार्षदों का महापौर के खिलाफ प्रदर्शन.   कबाड़ चोरी के आरोप में सात गिरफ्तार.   देश और छत्तीसगढ़ के लिए साल 2024 उपलब्धियों भरा रहा है : उप-मुख्यमंत्री साव.   पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आज ईडी करेगी पूछताछ.  
छग विस चुनाव: राजनांदगाव में गरजे अमित शाह
raipur, Chhattisgarh elections, Amit Shah

रायपुर/राजनांदगांव। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राजनांदगांव की विराट जनसभा में हुंकार भरते हुए कहा कि आप सबका जोश और बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि आगामी 3 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है। एक बार आप लोग भाजपा की सरकार बना दो, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई पाई वसूलेंगे।

 

 

राजनांदगांव जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित चारों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए पहुंचे शाह ने इससे पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला चुनाव एक सरकार बनाने भर का चुनाव नहीं है। आने वाला चुनाव विधायक चुनने का चुनाव नहीं है। आने वाला चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।

 

 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार इतनी बड़ी सभा हो रही है, तब छत्तीसगढ़वासियों को याद रखना चाहिए कि छत्तीसगढ़ को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने बनाया। कांग्रेस के शासनकाल में पुराने मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ बीमारू राज्य बनकर खड़ा था। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी और डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने, तब 15 साल में इस बीमार राज्य को विकसित बनाने का काम डॉ. रमन सिंह ने किया।

 

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 15 साल में राजनांदगांव हो या छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग बहुल क्षेत्र हों, दलित भाई जहां रहते हों वह क्षेत्र हो, हर क्षेत्र को संपूर्ण विकसित करने का काम भाजपा सरकार ने किया। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का दर्जा देने का काम भाजपा सरकार ने किया। किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त करने का काम रमन सिंह की सरकार ने किया। पीडीएस की सबसे अच्छी व्यवस्था देशभर में कहीं लागू हुई तो वह छत्तीसगढ़ में हुई और डॉ. रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहकर पुकारा गया। आदिवासी, ओबीसी और दलित को अपने अधिकार देने का काम किया और छत्तीसगढ़ को हमने विकसित राज्य बनाने के लिए ढेर सारे कदम उठाए।

 

 

अमित शाह ने कहा कि भूपेश बघेल ने 5 साल में क्या किया, इसका जरा हिसाब-किताब जनता के सामने आना चाहिए। छत्तीसगढ़ हमारे 15 साल के शासनकाल में खाद्य और पोषण सुरक्षा देने में, कौशल विकास कर उसका अधिकार देने में, डेढ़ सौ दिन तक रोजगार देने में, महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश देने में, एजुकेशन हब बनाने में, पॉवर हब बनाने में, आईआईटी, लाइवलीहुड कॉलेज बनाने में पहले स्थान पर रहा।

 

अमित शाह ने सवालिया लहजे में कहा कि भूपेश सरकार ने क्या किया? भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का एटीएम बनाकर रखा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकारों का पैसा दिल्ली दरबार में कांग्रेस की तिजोरी में जाता है, दलित युवा का पैसा दिल्ली दरबार कि कांग्रेस की तिजोरी में जाता है, और पिछड़ा वर्ग के युवाओं बहनों के अधिकार का पैसा भी इनके एटीएम के थ्रू दिल्ली में जाता है।

शाह ने कहा कि घोटाले की इतनी बड़ी सूची सार्वजनिक जीवन में कहीं नहीं देखी। शराब घोटाला 2000 करोड़ रुपये का, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल के ऑफिस के अधिकारी जेल जाते हैं। परिवहन घोटाला साढ़े 500 करोड़ रुपये का। प्रधानमंत्री गरीब अन्नश्री योजना में 5000 करोड़ के चावल का घोटाला। 1300 करोड से ज्यादा रुपये का गौठान घोटाला। 600 करोड रुपये का पीडीएस घोटाला और महादेव एप का 5000 करोड़ रुपये का घोटाला करने का काम इस भूपेश सरकार ने किया है। शाह ने तंज कसा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो बच्चों की नौकरियों को भी नहीं छोड़ा। पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला कर बच्चों की नौकरियों में भी कमीशन लेने का काम किया है।

 

 

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में ढेर सारे जो वादे किए, वह अब तक पूरे नहीं किए। महिलाओं को महतारी सम्मान योजना देना था, जो नहीं दिया गया। क्या हुआ मुफ्त गैस सिलेंडर देने के वादे का? शहरी क्षेत्र में संपत्ति कर 50 प्रतिशत कम करने का वादा किया था। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने वाले थे पर क्या किया? बिजली का बिल आधा करने वाले थे, उसका क्या किया? मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को इसका हिसाब देना चाहिए। भूपेश सरकार के शासन में ना दलित खुशहाल है, ना आदिवासी खुशहाल है, ओबीसी भी खुशहाल नहीं है। माता बहनों की तो बात ही मत करिए, युवा और किसान भी परेशान हैं। खुशहाल है तो गांधी परिवार अकेला खुशहाल है, और कोई नहीं।

 

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के चलते भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। छत्तीसगढ़ को फिर से एक बार कौमी दंगों का केंद्र बनाना चाहते हैं? भुनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए। भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टीकरण के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू को लिंचिंग कर मार दिया। भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि भुनेश्वर साहू के हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे।

 

 

शाह ने विश्वास दिलाया कि एक बार कमल फूल सरकार बना दो, जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनसे पाई पाई वसूलेंगे और उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। उन्होंने कि राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज 370 करोड रुपये का, 40 करोड़ के शिवनाथ प्रवर्तन योजना, 15 करोड रुपये मातृशक्ति के लिए अस्पताल, 13 करोड रुपये एजुकेशन के लिए, 10 करोड रुपये मॉडल कॉलेज के लिए दिए गए हैं। दस साल में कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को केवल 77 हजार करोड़ रुपये दिए जबकि मोदी जी ने 9 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं।

MadhyaBharat 16 October 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.