Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है। जहां जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में दुकान पर बिस्किट लेने गई 5 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों के झुंड ने चीर-फाड़ डाला। कुत्तों का झुंड मासूम को तब तक नोचता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं, जो बैकुंठपुर स्थित ईंट भट्ठे में काम करने के लिए गए थे।जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक गढ़ेवाल ने बताया कि बच्ची को शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे जब अस्पताल लाया गया तो शव की जांच की गई, जिसमें पूरे शरीर पर डॉग बाइट के निशान थे। वहीं चेहरा भी बुरी तरह से नोचा हुआ था। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पूरी घटना पर बैकुंठपुर थाना प्रभारी अश्विनी सिंह ने कहा कि हमला लावारिस और आवारा कुत्तों ने किया, तो ऐसे मामलों में FIR नहीं होती है। पालतू कुत्ते के रहने पर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज होता है। उन्होंने मुआवजे के बारे में तहसीलदार से चर्चा करने की बात कही
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |