Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले के ग्राम गवाड़ी के आश्रित ग्राम गायतापरा में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर चस्पा कर बेसमेटा गांव के सरपंच और उप सरपंच के हाथ-पैर काटने की धमकी दी है। नक्सलियों का कहना है कि, माइंस और डेम निर्माण के लिए ये लोग सहयोग कर रहे हैं। इसलिए इन्हें जन अदालत के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। जिस सरपंच और उपसरपंच को नक्सलियों की धमकी मिली है वे काफी दहशत में हैं। पुलिस ने बैनर-पोस्टर बरामद कर जप्त कर लिया है।
नक्सलियों का कहना है कि माइंस की वजह से यहां के जल-जंगल-जमीन को भारी नुकसान पहुंचेगा। जिसके जिम्मेदार यही लोग होंगे। साथ ही नदियों का पानी रोकने के लिए एक विशाल डेम भी बनाया जा रहा है। नक्सली लीडर्स डेम का भी विरोध कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा के एक नेता की हत्या की थी। जिसपर माइंस का समर्थन करने का आरोप लगाया था।
MadhyaBharat
12 June 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|