Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले में दो दिन पहले नक्सलियों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी पुलिस कैंप पर बीजीएल से हमला किया था। जिसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान हमले के बाद मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं। नक्सलियों के इस बीजीएल हमले से एक जवान बाल-बाल बचते देखा जा सकता है।
नक्सलियों के हमले के बाद कैंप के जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सली भग खड़े हुए। इसी बीच बैरक के अंदर मौजूद कुछ जवानों ने नक्सली हमले का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लगभग दो मिनट के इस वयरल वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि यह कैंप कुछ दिन पहले ही खोला गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसे नक्सलियों की बैखलाहट बताया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |