Since: 23-09-2009
नारायणपुर/जगदलपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना ओरछा से डीआरजी, जिला पुलिस बल एवं छस.बल की संयुक्त टीम अभियान हेतु रवाना हुई थी।अभियान के दौरान ओरछा मार्ग को अवरूद्ध करने की नक्सली वारदात में शामिल नेलनार एरिया कमेटी जनमिलिशिया का सक्रिय सदस्य नक्सली, आयतु कोर्राम निवासी आसनार को गिरफ्तार किया गया है।आयतु कोर्राम को आज गुरूवार को कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार नक्सली ने नेलनार एरिया कमेटी का सक्रिय जनमिलिशिया सदस्य होना स्वीकार किया । नक्सलियों के साथ मिलकर 09 एवं 10 अप्रैल 2022 को धनोरा और ओरछा के मध्य बटुमपारा में पेड़ काट कर एवं बिजली के खंभे को मार्ग में रखकर रोड खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना तथा 18अप्रैल 2022 को धनोरा-ओरछा के मध्य रायनार में नक्सलियों के साथ मिलकर पेड़ काटकर एवं रास्ता खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना एवं 04 मार्च 2023 को ओरछा-धनोरा के मध्य बटुमपारा में नक्सलियों के साथ मिलकर पेड़ काट कर मार्ग अवरूद्ध करना स्वीकार किया है।
उक्त तीनों घटनाओं में थाना ओरछा में पृथक-पृथक अपराध अप.क्र.04/2022, अपक्र.05/2022, अपक्र. 03/2023 पंजीबद्ध किया गया था। उक्त तीनों मामले में नक्सली आयतु कोर्राम पिता आगाराम कोर्राम उम्र 40 वर्ष निवासी आसनार को आज गुरूवार को कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया । गिरफ्तार माओवादी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |