नारायणपुर । जिले का उप जेल नारायणपुर में इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व भावनात्मक माहौल में मनाया जाएगा। 9 अगस्त, शनिवार को जेल प्रशासन ने बंदियों को उनके परिजनों, विशेष रूप से बहनों से मिलने की अनुमति दी है, जिससे वे अपने बंदी भाइयों को राखी बांध सकें । यह विशेष मुलाकात प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगी । बहनें इस अवधि में जेल परिसर में आकर रक्षाबंधन का त्योहार अपने बंदी भाइयों के साथ मना सकेंगी। इसके लिए जेल परिसर में सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं । जेल प्रशासन की यह पहल न सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा को उजागर करती है, बल्कि सामंजस्य बढ़ाएगी।