Since: 23-09-2009
नारायणपुर/जगदलपुर। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सक्रिय तीन नक्सलियों को छोटेडोंगर से गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर प्रेशर बम आईईडी बरामद की गई, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नष्ट कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए नक्सलियों में तोयेमेटा निवासी शिवाजी उर्फ रूपचंद मण्डावी, मुसनार निवासी जयलू राम कश्यप एवं कावानार निवासी सिलधर नेताम हैं। गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ में छोटेडोंगर मढ़ोनार मार्ग में चिहरामोड़ के पास टेकरी में प्रेशर छुपाकर रखने की बात कबूली। नक्सलियों की निशानदेही पर चिहरामोड़ के पास टेकरी में एक प्रेशर बम बरामद किया गया, जिसे नष्ट कर दिया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि वे पूर्वी बस्तर डिवीजन अन्तर्गत अमदई एरिया कमेटी के सदस्य हैं एवं नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं। नक्सलियों ने स्वीकार कि वे सितम्बर, 2021 में छोटेडोंगर मढ़ोनार मार्ग में निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी और निर्माण कार्य में शामिल लोगों को मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या में शामिल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मार्च, 2022 में पल्ली-बारसूर रोड में सुरक्षा बल एवं जनता को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आईईडी विस्फोट एवं दिसम्बर, 2022 में ग्राम कड़ेमेटा के पास सुरक्षा बल एवं जनता को नुकसान पहुंचाने के नीयत से आईईडी विस्फोट करने में भी शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार शिवाजी उर्फ रूपचंद मण्डावी पिछले 10 वर्षों से नक्सल गतिविधियों में शामिल रहकर वर्तमान में आदेरबेड़ा जनताना सरकार का सदस्य एवं उद्योग शाखा का प्रमुख है। उसे पूर्व में भी दो आपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। नक्सली जयलू राम कश्यप कावानार नक्सली ग्राम रक्षा दल का सदस्य है। नक्सली सिलधर नेताम बेचा जनताना सरकार का जनमिलिशिया सदस्य है। उक्त तीनों नक्सलियों को आज बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
MadhyaBharat
1 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|