Since: 23-09-2009
नारायणपुर। मावली मेला में नकली नोट की खपत करने वाले आरोपित पारेश्वर बघेल निवासी छोटेडोंगर एवं विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी केशकाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100, 200 एवं 500 रुपये के जैसे दिखने वाले कुल 24 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किया गया है। मामले में दोनों आरोपित पारेश्वर बघेल एवं विशाल मण्डावी के द्वारा भारतीय रिजर्व के द्वारा जारी 100, 200 एवं 500 रुपये के जैसे दिखने वाले नकली नोट का असली नोट के रूप में उपयोग करने एवं संग्रहण करने का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपित पारेश्वर एवं विशाल को न्यायिक रिमाण्ड के लिए बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। मामले में कुछ अन्य आरोपितों को भी शामिल होना पाया गया है। उक्त नकली नोट के सप्लाई चेन एवं सम्पूर्ण नेटवर्क के संबंध में पतासाजी एवं अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में विवेचना जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मावली माता मेला के मिनी डिज्नी लैंड मीना बाजार के टिकट काउण्टर में एक व्यक्ति के द्वारा 500 रुपये के नकली नोट देकर टिकट खरीदने की घटना घटित हुई थी। घटना पर मीना बाजार के मैनेजर विक्रम यादव के रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में संबंधित आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नारायणपुर तोपसिंह नवरंग के नेतृृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु बखरूपारा की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा पीड़ित के बताये हुलिया एवं पहनावा के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर संदेह के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपना नाम पारेश्वर बघेल निवासी छोटेडोंगर का होना बताया। जिससे पूछताछ करने पर जिसने अपने पास नकली नोट होना जिसे उसने मीना बाजार में झूला के टिकट खरीदने के लिये 500 रुपये के नकली नोट को असली नोट होना बताकर टिकट खरीदकर घटना करना स्वीकार किया।
आरोपित पारेश्वर ने बताया कि 100, 200 एवं 500 रुपये के 2400 के नकली नोट होना एवं उक्त नोट विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी केशकाल के पास से लाना बताया है। मामले में आरोपित पारेश्वर के कब्जे से 100, 200 एवं 500 रुपये के जैसे दिखने वाले कुल 2400 रुपये के नकली नोट बरामद कर जब्त किया गया। तत्पश्चात मामले के अन्य आरोपित विशाल मण्डावी के पतासाजी एवं कार्रवाई हेतु एसडीओपी नारायणपुर लौकेश बंसल, थाना प्रभारी कुकड़ाझोर प्रहलाद साहू एवं थाना प्रभारी भरण्डा गणेश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर केशकाल की ओर रवाना किया गया।
उक्त टीम के द्वारा केशकाल से दूसरा आरोपित विशाल मण्डावी निवासी बैजनपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने पास नकली नोट होना स्वीकार किया और अपने पास रखे नकली नोट में से 3000 रुपये के नोट पारेश्वर बघेल को मेला मड़ई और बाजार में खपत करने के लिए देना स्वीकार किया।
MadhyaBharat
22 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|