Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले के थाना ओरछा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन का संयुक्त बल सर्चिग करते हुए मौके की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद सारे नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें नाकामी हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर मौके से बम बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग का सामान बरामद कर आज बुधवार को सुरक्षित वापस कैंप लौट आये हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |