Since: 23-09-2009
नारायणपुर। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन ने शनिवार को पोस्टर-बैनर लगाकर सरपंच और सचिव को चेतावनी दी गई है, कि अपनी गलती जनता के सामने आकर माने अन्यथा मौत की सजा मिलेगी। सरपंच सचिव व अन्य नामजद लोगों को सादा जीवन जीने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र में भी नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के हवाले से बैनर चस्पा किए जाने से इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ओरछा बाजार स्थल में नक्सलियों ने पोस्टर-बैनर लगाकर आमदई खदान, शासन, पुलिस प्रशासन के लिए दलाल का काम कर रहे हैं। वैद्यराज हेमचंद मांझी, कोमल मांझी, हरि मांझी को चेतावनी जारी की गई। आमदई खदान में लगाये गये ट्रक मालिकों को भी चेतावनी जारी की गई। इसके साथ ही जिला नारायणपुर के थाना कुकड़ाझोर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़े जम्हरी एवं बोरंड (थाना कुकड़ाझोर से 04-05 किमी दक्षिण पूर्व दिशा) के मध्य कोटेनार तिराहा स्थित मुर्गा बाजार में सोलर वाटर टैंक में नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों द्वारा बैनर लगाया गया। जिसमें सरपंचों, सचिवों को शासन, प्रशासन और पुलिस के दलाल बन कर काम नहीं करने चेतावनी दी गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |