नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पदस्थ अपर जिला कलेक्टर (एडीएम) बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई की कार्यशैली को लेकर जिला अस्पताल के चिकित्सकों में भारी असंतोष उत्पन्न है। डॉक्टरों ने एडीएम पर लगातार दुर्व्यवहार, अपमानजनक भाषा के प्रयोग और अनौपचारिक आचरण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर नाराज चिकित्सकों ने कलेक्टर ममगाई को पत्र लिखकर चेतावनी दी गई है कि अगर मंगलवार 24 जून तक इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं होती है, तो वे ओपीडी सेवाओं स्थगित करने को विवश होंगे।