Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम कुम्हली में रहस्यमय बीमारी से तीन युवकों अनिल पोटाई, हेमलाल सलाम एवं संजू पोटाई की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया है। वहीं एक युवक को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चार दिनों के अंतराल में तीन नवयुवकों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। तीनों मजदूर जिला मुख्यालय से 27 किमी दूर ग्राम सोनपुर में स्कूल भवन की रंगाई पुताई के लिए गए हुए थे, जहां उनकी तबियत खराब होने पर वे घर लौट आए थे। परिजनों के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था, जहां इनकी मौत हो गई।
मृतक मजदूर का साथी विश्वनाथ पोटाई ने बताया कि गांव के सात लोग सोनपुर में पुताई करने के लिए 16 नवम्बर को गए थे। वहां काम के दौरान अनिल पोटाई उम्र 30 वर्ष पिता नोहरु पोटाई निवासी कुम्हली, हेमलाल सलाम उम्र 23 वर्ष पिता लिंगू सलाम निवासी कुम्हली और संजू पोटाई उम्र 19 वर्ष निवासी कुम्हली पिता बैजनाथ पोटाई निवासी कुम्हली की तबियत खराब होने पर वे गांव लौट आए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था, जहां इनकी मौत हो गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |