Since: 23-09-2009
नारायणपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला में में नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर रास्तों को बंद कर दिया है। ओरछा थाना क्षेत्र के रायनार और बटुम्पारा के पास पेड़ काटकर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर भी लगाया है। ओरछा जा रही यात्री बस वापस लौट गई है। सोमवार सुबह लोगों ने बैनर पोस्टर देखकर पुलिस को सूचना दी है। आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। बता दें कि यह ओरछा थाने का मामला है।
नारायणपुर मार्ग बटूम पहाड़ी मंदिर के पास और राजपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत बनाने के लिए नक्सलियों ने बैनर लगाकर मार्ग में पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया है। नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के लगाए बैनर में साम्राज्यवादी लूट से जल, जंगल ,जमीन व संसाधनों को बचाने का जिक्र किया है । इस क्षेत्र में नक्सली पहले भी कई बार आतंक मचा चुके हैं। माओवादियों ने मार्ग में जगह-जगह पर्चे फेंक मार्ग अवरुद्ध किया है।ओरछा एवं नारायणपुर की यात्री बस रुकी हुई है। मार्ग बाधित होने से आवागमन एवं आम जनों को भी काफी परेशानी हो रही है।
MadhyaBharat
20 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|