Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले के खोड़गांव मार्ग में नक्सलियों ने बैनर लगाकर तीन स्थानीय नेताओं के लिए मौत का फरमान जारी किया है। नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा जारी की गई इस बैनर और पोस्टर में तीन स्थानीय नेताओं के नाम शामिल है। इस बैनर में खोड़गांव के सरपंच बिसेल नाग, तोयेनार के सरपंच लहर सिंह और कांग्रेस के युवा नेता अमित भद्र को जनता के बीच सजा देने की बात कही गई है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि सागर साहू की तरह इन्हें भी मौत की सजा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने 10 फरवरी 2023 को छोटेडोंगर में भाजपा के जिला अध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सागर साहू पिछले 25 वर्षों से भाजपा से जुड़़कर स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे। उनकी हत्या के बाद भाजपा ने सुपारी किलिंग का आरोप भी लगाया था।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |