Since: 23-09-2009
नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मलन अभियान के तहत कैम्प कड़ेनार से डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का संयुक्त बल बुधवार को एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कावानार-तोयमेटा की ओर रवाना था। सुरक्षा बल कावानार बस्ती के अंदर पहुंचा तो सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने कमरे से 11 नग कुकर, 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामग्री मिला।
नक्सलियों के द्वारा उक्त कुकर, टिफिन, बिजली वायर, कोडेक्स, डेटोनेटर, फटाका एवं अन्य सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा गया था। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के नापाक मनसुबे को विफल करते हुए विस्फोटक के साथ नक्सल सामग्री बरामद कर गुरुवार सुबह सुरक्षित कैंप वापस पंहुच गये। उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी का विशेष योगदान रहा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |