Since: 23-09-2009
रायगढ़ । रायगढ़ के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित एमएसपी प्लांट में मंगलवार रात काम करते समय गर्म लिक्विड में गिरने से एक ठेका श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद अन्य श्रमिकों मे कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जामगाँव में स्थित एमएसपी प्लांट में मंगलवार रात साढ़े 11 बजे के आसपास एक ठेका श्रमिक एसएमएस यूनिट में क्रेन से गला हुआ लोहा ले जाते समय गर्म लिक्विड में गिरने से उसकी मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर श्रमिकों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार हादसे में जिस श्रमिक की मौत हुई है वह बिहार का रहने वाला था। कंपनी में लोडर चलाने का काम करता था। इस हादसे के बाद अन्य श्रमिकों में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित हो गए और मुआवाजे को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को कंपनी की तरफ से 8 लाख मुआवजा राशि दिए जाने के बाद ठेका श्रमिकों का प्रदर्शन समाप्त हुआ। ठेका श्रमिक की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
MadhyaBharat
28 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|