Since: 23-09-2009
कांकेर । जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड़ अंर्तगत लोहात्तर थाना परिसर के बैरक में आज गुरूवार सुबह करीब 9 बजे जिला पुलिस के एक जवान जागृत भंडारी ने अपनी सर्विस राइफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पारिवारिक कारणों से परेशान होने के चलते जवान ने यह आत्मघाती कदम उठाया। उसे भानुप्रतापपुर में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा ने इसकी पुष्टि की है। जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है, चिकित्सकों की टीम के द्वारा जवान की जीवनरक्षक उपचार किया जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |