Since: 23-09-2009
सुकमा । थाना जगरगुंडा क्षेत्रान्तर्गत गोंदपल्ली में नक्सलियों द्वारा शनिवार को जन-अदालत लगाकर शिक्षादूत दूधी अर्जुन पिता दूधी मंगडू निवासी गोंदपल्ली की लाठी, डंडा से मार-पीट कर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया है। जिसके बाद पुरे गांव में दहसत का माहौल व्याप्त है। नक्सलियों द्वारा दुधी अर्जुन को मौत के घात उतारने के बाद ग्रामीणों को धमकी दिया है, जिससे मृतक के परिजन भयभीत हैं। इस भय के बीच आज रविवार को घरवालों द्वारा शव को अंतिम संस्कार करने की सूचना भी दी गयी ।
पुलिस का मानना है की इस वर्ष हुए क्षति से माओवादियों काफी बौखलाए हुए हैं। लगातार जिले मे खुल रहे कैम्पों से नक्सली बौखलाए हुए हैं, जिससे आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। सुकमा पुलिस घटना में शामिल नक्सली आरोपितों की पता साजी कर रही है व घटना के संबन्ध में थाना जगरगुंडा में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
MadhyaBharat
15 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|