Since: 23-09-2009
कोरबा । जिले में आज साेमवार काे मजदूरों ने राष्ट्रीय व्यापी काला दिवस मनाया, जिसके तहत कोरबा के गेवरा कोयला खदान में, मजदूर, किसान और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एचएमएस, एटक, इंटक और सीटू सहित प्रमुख श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाया। गेवरा खदान के बाहर मजदूरों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और काले झंडे लेकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में शामिल श्रमिक नेताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि "कोयला खदानों का निजीकरण बंद होना चाहिए, श्रम कानूनों में संशोधन नहीं होना चाहिए। एमडीओ मॉडल और रेवेन्यू मॉडल को समाप्त किया जाना चाहिए।" मजदूरों का भी श्रमिक संगठनों के विरोध को समर्थन मिला है। इस प्रदर्शन से सरकार को मजदूरों की मांगों को पूरा करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
MadhyaBharat
23 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|