Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल में जबरदस्त गर्मी है, वहीं दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष-विपक्ष बयान के जरिए निशाना साधने में लगे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के संचार भवन राजीव भवन में मंगलवार की देर शाम संचार विभाग के दो प्रमुख पदाधिकारी के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी बीच दुर्व्यवहार का शिकार हुई राधिका खेड़ा ने गुरुवार को एक और खुलासा कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है।
उन्होंने लिखा- लेकिन, लड़की हूँ, “लड़ रही हूँ” “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है। यानी राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि वे सुशील आनंद शुक्ला को बचा रहे है। उसके लिए सुशील आनंद शुक्ला एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।
उल्लेखनीय है कि कि इस मामले में राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और राष्ट्रीय नेताओं से शिकायत की है। वहीं स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है। राधिका खेड़ा का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए फोन पर बात करती दिख रही हैं।
MadhyaBharat
2 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|