Since: 23-09-2009
रायपुर। कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के समर्थक की ओर से भाजपा नेताओं को दिए गए मानहानि नोटिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को नोटिस दिया था, उसका क्या हुआ? कांग्रेसी नेता अपने बुरे कर्मों की वजह से चुनाव हार रहे हैं। इस हताशा से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पा रही है। जनता के साथ कांग्रेस ने गलत किया है, तो जनता सजा जरूर देगी।
वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे। रायपुर लोकसभ सीट देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वालों की सूची में शामिल होगी।
MadhyaBharat
20 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|