Since: 23-09-2009
गरियाबंद/रायपुर।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अमलीपदर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा में सर्प दंश से आदिवासी समाज के सगे भाई-बहन की मौत हो गई।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पिछले एक माह में जिले में सर्पदंश के 13 मामले हुए हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात धनोरा ग्राम में अपने घर में एक आदिवासी परिवार में मां बाप के साथ उनके पांचों संतान एक साथ जमीन पर बिस्तर लगाकर सोए हुए थे। रात लगभग 12 बजे 16 साल की बेटी कस्तूरी को सांप काटने का अहसास हुआ।वह तुरंत ही जाग गई। दस वर्षीय बेटा शेष कुमार को भी सर्प ने काट लिया था पर उसे इसका पता नहीं चला। रात को ही पिता खोवेंद्र ने सांप को ढूंढ कर मार दिया।ढाई बजे रात को जब दोनों बच्चों ने उल्टी करना शुरू किया तो परिजनों ने उन्हें देवभोग अस्पताल पहुंचाया। तब तक दोनों मासूमों की मौत हो गई थी। वहीं देवभोग में रहने वाले एक युवक बबलू भी सर्प दंश का शिकार हुआ है।गंभीर हालत में उन्हें डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहू ने बताया कि कस्तूरी के कमर में सांप काटने के निशान हैं।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
MadhyaBharat
18 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|