Since: 23-09-2009
जगदलपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत यातायात पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष देव नेताम उम्र 39 वर्ष निवासी धमतरी जिले के ग्राम कंडेल का ड्यूटी के दौरान अचानक से स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धान आरक्षक मनीष देव नेताम वर्ष 2006 में यातायात पुलिस के रुप में पदस्थ हुए, बस्तर जिले के अलग-अलग थानों में अपनी सेवाएं दी, सेवा के दौरान कभी भी अपने कर्तव्यों से पीछे नही हटे, वीआईपी ड्यूटी से लेकर हर ड्यूटी में अपना योगदान दिया। मृतक प्रधान आरक्षक के शव का पाेस्टमार्ट के बाद ही माैत का करण ज्ञात हाे पायेगा। पाेस्टमार्ट के दौरान यातायात पुलिस विभाग के स्टाफ के साथ ही थाना काेतवाली प्रभारी शिवानंद सिंह भी मौके पहुंचकर पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम तक भिजवाने के लिए व्यवस्था किया।
MadhyaBharat
8 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|