Since: 23-09-2009
कोरबा । जिले सहित आसपास के पड़ोसी जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बागों बांध लबालब हो गया है। शनिवार देर रात बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध के 6 गेट को खोल दिया है। इसके साथ लगभग 30 हजार क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बांगो बांध में बने हाइडल प्लांट को भी पूरे रफ्तार से संचालित किया जा रहा है। बांगो बांध के गेट खुलने से हसदेव दर्री बाराज पर पानी का दबाव और बढ़ेगा ऐसे में दर्री बाराज के कई और गेट भी खोलने की संभावना है।
दर्री बरॉज के एसडीओ शिवनारायण साय ने बताया कि अभी 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया और आज 50 हजार क्यूसेक तक पानी छोड़े जाने की संभावना बनी हुई है। नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वालों के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों को पहले ही अलर्ट किया जा चुका है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। पहले ही दर्री बाराज का गेट खोलने से निचली बस्ती में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लगातार पानी छोड़ने से निचली बस्तियों में खतरा पैदा हुआ है अब बांगो बांध का गेट खुलने से निचली बस्तियों में पानी और भरने की संभावना है। इसके मद्देनजर जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर आ गयाा है।
दर्री बरॉज के ईई एसके तिवारी ने बताया कि बांगो बांध लगभग 92 प्रतिशत भर चुका है, जिसके कारण अभी 30 हजार क्यूसेक पानी बहाया जा रहा है। इसके लिए 6 गेट खोले गए हैं । उन्होंने बताया कि सुबह तक गेट की ऊंचाई बढ़ाकर या दूसरे गेट खोलकर वर्तमान से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा जाएगा ताकि जल भराव से बांध को नुकसान न पहुंचे।
MadhyaBharat
25 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|