Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम करकापाल के पास किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव टुकड़ों में पड़ा मिला है। हालांकि यह आत्महत्या है या फिर हत्या को आत्महत्या बताने के लिए किसी ने ट्रैक पर शव लाकर फेंक दिया, अभी यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसारआज बुधवार काे करकापाल के नजदीक एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। लोगों ने इसकी जानकारी बोधघाट पुलिस को दी थी। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद पुलिस अब आस-पास के गांवों में साथ ही नजदीकी थाना क्षेत्रों में महिला के बारे में पता लगाने जुट गई है फिलहाल अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। विदित हाे कि कुछ दिन पहले भी ट्रेन से कट कर एक महिला ने अपनी जान दी थी, वह ओडिशा की रहने वाली थी। पारिवारिक विवाद की वजह से किसी माध्यम से जगदलपुर आ गई थी और उसने आत्महत्या कर लिया था। इसके अलावा इसी तरह के और कई मामले भी आ चुके हैं। बाेधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि महिला की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है, मामले की जांच जारी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |