Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में मलेरिया, डायरिया के बाद अब लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर में फिर एक मरीज ने दम तोड़ दिया है. 66 साल के बुजुर्ग मंगला इलाके के रहने वाले विजय सिंह का पिछले एक हफ्ते से शहर के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. बता दें कि शहर के अस्पताल में इलाज करा रहे कोरिया और जांजगीर के दो स्वाइन फ्लू मरीजों की भी इलाज के दौरान हो चुकी है मौत.
बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू के कुल 7 एक्टिव केस थे, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. फिलहाल 4 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीज की मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
शुक्रवार को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक महिला को 4 अगस्त को कोरिया जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया था. बताया जा रहा है कि महिला को वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले 9 मरीजों का H1N1 वायरस (स्वाइन फ्लू) टेस्ट किया गया था, जिनमें से 7 पॉजिटिव मिले हैं. 4 मरीज बिलासपुर शहर के हैं. वहीं 2 मरीज मरवाही और 1 जांजगीर-चांपा से है, जबकि 2 अन्य स्वाइन फ्लू जांच में निगेटिव मिले है.
MadhyaBharat
11 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|