Since: 23-09-2009
कोरबा ।कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आज (रविवार ) एक हादसा हो गया।एक ट्रक की टक्कर से कार में सवार पूरा परिवार घायल हुआ है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब सात बजे की है।सभी को गंभीर छोटी आई है।
डायल 112 के सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से रोड एक्सीडेंट की सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम तत्काल रवाना होकर नेशनल हाईवे-130 के ग्राम बंजारी (रमा देवी पेट्रोल पंप) के पास पहुंची। यहां एक कार क्रमांक CG.29.AC.5801 व वाहन क्रमांक MH.40.CD.2464 में जोरदार आमने-सामने से टक्कर हो गई ।वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कार में सवार में अजीत पाल (46 वर्ष), जयंती पाल (42 वर्ष), नवीन पाल (15 वर्ष) व अभिनव पाल उम्र (18 वर्ष) सभी घायल हुए हैं। सभी अपने निवास स्थान प्रतापपुर से बेंगलुरु जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। सभी आहत व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं ।जिसे 112 की टीम द्वारा आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया और बेहतर उपचार हेतु मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस की मदद से पोड़ी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। घटना की सूचना संबंधित थाना प्रभारी बांगो को दी गई है ।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |