Since: 23-09-2009
जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय के धरमपुरा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में गुरुवार रात करीब 12 बजे के बाद फूड पॉइजनिंग की घटना से हड़कंप मच गया। विद्यालय के 40 बच्चों को अचानक उल्टी होने और तबीयत बिगड़ने के बाद महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इन बच्चों का इलाज जारी है, जबकि घटना के बाद प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना की सूचना पर जगदलपुर विधायक किरण देव आज शुक्रवार सुबह महारानी अस्पताल पंहुचकर बीमार बच्चाें से मिलकर उनका हाल जाना ।
जानकारी के अनुसार छठवीं से दसवीं कक्षा में अध्यनरत लगभग 300 छात्रों ने रात का भोजन करने के बाद विश्राम करने चले गये। इस घटना की शुरुआत गुरुवार रात करीब 12 बजे के बाद कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उनके साथी छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के अधीक्षक को दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार एम्बुलेंस को तत्काल विद्यालय में बुलाया गया। गंभीर स्थिति में 25 बच्चों को रात में ही महारानी अस्पताल ले जाया गया, जबकि आज शुक्रवार की सुबह बाकी बच्चों को भी अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं इस घटना की सूचना पर जगदलपुर विधायक किरण देव आज शुक्रवार सुबह महारानी अस्पताल पंहुचकर बीमार बच्चाें से मिलकर उनका हाल जाना । एवं समुचित उपचार के निर्देश देते हुए प्रशासन काे आवासीय विद्यालयाें में इस तरह की घटना की पुनरावृति न हाे इसके लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । महापौर सफीरा साहू साथ में बच्चों का हाल जाना। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वे पूरी तरह से स्वस्थ होने तक अस्पताल में ही रहेंगे।
MadhyaBharat
30 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|