Since: 23-09-2009
रायपुर।राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के शहरों में अभी भी गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बारिश भी हुई पर गर्मी से रहत नहीं मिली । रायपुर में ज्यादातर समय धूप खिली रही।इससे पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। एक-दो दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश छत्तीसगढ़ में हो सकती है।मानसून की एंट्री बस्तर में पहले होगी उसके बाद रायपुर फिर अंबिकापुर में मानसून पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गुरुवार को दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जगदलपुर में तापमान 33 डिग्री रहा।अगले 2 से 3 दिनों में बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है।जिससे तापमान में और गिरावट होगी।
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार एक पूर्व पश्चिम ट्रर्फ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री आंध्र के विजयनगरम और तेलंगाना के वारंगल में हो चुकी है। ऐसे में एक-दो दिनों में मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो सकती है।
मौसम विभाग ने रायपुर में आज शुक्रवार को गरज- चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग में भी पारा 42 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में सुकमा में 3 सेंटीमीटर, अंबागढ़ चौकी में 2 सेंटीमीटर, राजनांदगांव में 18.2 मिलीमीटर, बस्तर में 9.7 मिलीमीटर, जशपुर में 9.2 मिलीमीटर, कोरिया, रायगढ़ व कोंडागांव के एक दो स्थानों पर, सूरजपुर, सरगुजा, राजनांदगांव में कुछ स्थानों पर तथा बालोद में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई है।
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।
MadhyaBharat
7 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|