Since: 23-09-2009
कोरबा । कोरबा रेलवे स्टेशन पर आज साेमवार सुबह 8.30 में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। युवक ने 22 फीट के खम्भे पर चढ़कर ओएचई तार पर कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तार पर कूदने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से हड़कंप मच गया और कोरबा रेलवे स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना चांपा जीपीएफ को दी गई है, लेकिन अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
MadhyaBharat
16 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|