Since: 23-09-2009
रायगढ़ । रायगढ़ शहर में एक बार फिर से डेंगू ने अपने पांव पसार लिया है और निगम के 8 से अधिक वार्ड के अलावा आसपास के इलाकों में यह बीमारी तेजी से फैलती जा रही है। स्थिति यह है कि डेंगू मच्छर का लार्वा गांव से लेकर शहर तक ऐसा फैल चुका है कि हर वार्ड में 20 से 30 मरीज पाजिटिव हैं और इनका इलाज शहर के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। कहने को तो कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम की टीम घर-घर सर्वे कर रही है लेकिन निगम के भी 5 से अधिक सर्वे करने वाले कर्मचारी डेंगू बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। बावजूद इसके निगम का यह दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है और इसकी रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
बरसात के समय एक ओर तो लोग पानी के बहाव से जूझ रहे हैं, सड़क, बिजली के अलावा शहर की जनता डेंगू की खतरनाक बीमारी से लगातार जूझ रही है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर में अब तक 260 से अधिक लोग पाजिटिव हैं, जिनका इलाज शहर के निजी चिकित्सालय में जारी है। स्थानीय रहवासियों की मानें तो नगर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो जाने के कारण डेंगू मच्छर ने पूरे शहर के वार्डों में अपनी पैठ बना ली है, जिसके कारण दिनों दिन यह आंकडा बढ़ता जा रहा है। बीते 15 दिनों के भीतर 260 मरीजों की संख्या बताती है कि निगम के दावे किस कदर खोखले साबित हो रहे हैं।
इस संबंध में निगम आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने बताया कि डेंगू बीमारी के नियंत्रण के लिये निगम द्वारा कई टीमें बनाई गई है और शहर के 8 वार्डो में डेंगू के मरीज मिले हैं, लेकिन उनकी संख्या को लेकर उनका कहना था कि मात्र 15 से 20 मरीज पाजिटिव हैं और जो आंकड़े अखबारों में छप रहे हैं वह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा कि निगम लगातार हर वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था के अलावा घरों में जाकर जांच करते हुए डेंगू के लार्वे को खत्म करवा रहा है। बातचीत के दौरान निगम आयुक्त ने इस बात को जरूर माना कि डेंगू बीमारी को रोकने के लिये सर्वे में लगे निगम के पांच कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके हैं।
कलेक्टर ने भी दिये कड़े निर्देश
शहर व आसपास के इलाकों में डेंगू मच्छर के काटने से पीड़ितों की संख्या को लेकर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने भी अपील की है कि जनता अपने घरों के आसपास पानी के ठहराव को न होनें दें और घरों की छत से लेकर कूलर व गमलों में भी लगातार निगरानी रखें चूंकि डेंगू मच्छर तेजी से फैल रहे हैं और इसकी चपेट में आने से स्थिति काफी घातक हो सकती है। उन्होंने शहर के अलग-अलग वार्डो में भी जाकर नगर निगम की टीम को इस बात के निर्देश दिये हैं कि कहीं भी पानी के ठहराव या गंदगी न होनें दें। कलेक्टर ने माना कि स्थिति गंभीर है और इसके नियंत्रण के लिये जागरुकता के साथ-साथ लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।
MadhyaBharat
2 August 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|