Since: 23-09-2009

  Latest News :
भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा का डंका पूरे विश्व में बज रहा - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.   डंप किए गए नक्सलियों के बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री बरामद.   अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का दिया आश्वासन.   जिरीबाम में गोलीबारी में 5 लोगों की मौत.   संदीप घोष के नाम पर बेलाघाट और हातियारा में भी संपत्ति का खुलासा.   अफजल गुरु पर उमर अब्दुल्ला के बयान को भाजपा ने बताया भारत विरोधी.   मैनिट के छात्र की सड़क हादसे में माैत.   बीजेपी कार्यालय में विराजे भगवान गणेश.   एएसपी के ड्राइवर को लगी गोली पिस्तौल की सफाई के दौरान हुआ फायर.   शहीद प्रदीप को सीएम ने खजुराहो एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि.   मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा तीन की मौत.   जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतरे.   ट्रेलर के पलटने से मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग बाधित.   भूपेश बघेल दीपक बैज बताएं कांग्रेस के टिकट बेचने वाले ठेकेदार कौन है : केदार कश्यप.   गणेश पंडाल में करेंट की चपेट में आने से टैंकर चालक की मौत.   मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणेश.   बस्तर संभाग के 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी.   छत्तीसगढ़ में अब तक 948.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज.  
बस्तर के देवगुड़ी मातागुड़ी के आस-पास पांच लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य
jagdalpur, Target of planting ,sites of Bastar

जगदलपुर। बस्तर संभाग के ग्रामीण इलााकों में देवी-देवताओं के मंदिर-देव गुड़ी स्थल के आस-पास वृक्षों को बस्तर के ग्रामीण देवी-देवता के समान मानते हैं। इसलिए देवी-देवताओं के मंदिर-देव गुड़ी स्थल पर स्थित पेड़ पौधों को बस्तर के ग्रामीण संरक्षित रखते हैं। बस्तर के ग्रामीणों की इसी भावनाओं को ध्यन में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बस्तर संभाग के सभी देवी-देवताओं के मंदिर-देवगुड़ी, मातागुड़ी, प्राचीन मृतक स्मारक स्थलों के आस-पास 5 लाख 62 हजार 500 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

कमिश्नर श्याम धावड़े ने बताया कि बस्तर संभाग के सातों जिलों में कुल 7055 देवगुड़ी-मातागुड़ी में से 3455 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 2607.200 हेक्टेयर रकबा में पौधारोपण किया जाएगा। जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन देव स्थलों पर फलदार, फुलदार, छायादार पौधे यथा नीम, आम, जामून, करजी, अमलताश व ग्रामवासियों के सुझाव अनुसार पौधों का रोपण विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा। पौधारोपण के दिन ग्राम प्रमुख, बैगा, सिरहा, पेरमा, मांझी, चालकी, गुनिया, गायता, पुजारी, पटेल, बजनिया, अटपहरिया तथा मान. जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पौधारोपण कार्य वन विभाग के सहयोग से वन महोत्सव कार्यक्रम को 15 जुलाई 2024 तक पौधारोपण पूर्ण करवा लिया जाएगा।

बस्तर जिले में 1643 देवगुडी-मातागुड़ी, जारी 999 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 628.81 हेक्टेयर रकबा में पौधारोपण के लिए लक्ष्य एक लाख 60 हजार, कोंडागांव जिले में 1410 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 1121 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 551.81 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 40 हजार, कांकेर जिले में 1179 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 303 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 329.0 हेक्टेयर रकबा में 85 हजार, नारायणपुर जिले में 860 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 110 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 225.21 हेक्टेयर रकबा में 51 हजार 500, दंतेवाड़ा जिले में 570 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 244 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 231.77 हेक्टेयर रकबा में 51 हजार, बीजापुर जिले में 856 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 490 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 385.42 हेक्टेयर रकबा में 10 हजार और सुकमा जिले में 537 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 188 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 255.16 हेक्टेयर रकबा में लक्ष्य 65 हजार है, जिसमें पौधारोपण करवाया जायेगा।

MadhyaBharat 23 June 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.