Since: 23-09-2009
गरियाबंद । जिले के पांडुका रेंज में एक बार फिर दंतैल हाथी ने बुधवार को एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार दो महिलाएं जंगली आज मशरूम तोड़ने जंगल गई थी। इस दौरान दंतैल हाथी ने एक महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक महिला गंभीर घायल है, जिसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।
इस घटना में पोंड निवासी बरमत बाई कमार की मौत हो गई है। वहीं मंगली बाई हमले से बुरी तरह जख्मी हो गई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद विभाग ने पोंड, कूकदा, नागझर सहित 10 से अधिक गांव में अलर्ट जारी कर किया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |