Since: 23-09-2009
कांकेर । जिले में चलाये जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान तहत बीएसएफ के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्रांच) के प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर तीन महिला नक्सलियों आज बुधवार काे आत्मसमर्पण कर दिया है। सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीज़न के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एलओएस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) मोती पोयाम उर्फ़ यमला पिता मंगलू पोयाम उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बरदेला, थाना जांगला, जिला बीजापुर, गडचिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य संचिला मंडावी पिता सोम्बारू मंडावी उम्र 21 वर्ष, ग्राम उसपर, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर, लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एलओएस कमांडर ), उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम डोमांज-कोहकमेटा, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर शामिल है। उक्त तीनों महिला नक्सलियों पर कुल सात लाख रुपये का इनाम घोषित है | आज बुधावार को बीएसएफ और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इस दाैरान पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया I
आत्मसमर्पित 05 लाख की इनामी नक्सली मोती पोयाम उर्फ़ यमला वर्ष 2015 में मटवाड़ा एलओएस के कमांडर रमेश हेमला (मटवाड़ा एलओएस ) द्वारा माओवादी संगठन भामरागढ़ एलओएस सदस्य के रूप में शामिल कराई गई। वर्ष 2015 में, 15 दिन का शुरुआती प्रशिक्षण प्राप्त किया |वर्ष 2016-17 और 2018 में एमएएस (मोबाइल अकादमी स्कूल) और मोबाइल मिलिट्री स्कूल से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया | वर्ष 2015 से 2023 तक भामरागढ़ एलओएस. में सदस्य के रूप में कार्य किया (धारित हथियार .303 राइफल) अगस्त 2023 में भामरागढ़ एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति हुई एवं डिप्टी कमांडर के पद का कार्यभार की जिम्मेदारी मिली। अंतिम धारित हथियार एस.एल.आर, (स्वचालित हथियार) 50 राउंड और 03 मैगज़ीन। जून 2016 के महीने में, वह अल्दंडी (महाराष्ट्र) में सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में शामिल थी, जिसमें 02 नक्सली घायल हुए थे। मई 2017 के महीने में, दरभा (भामरागढ़ एरिया ) फायरिंग घटना में शामिल रही। मई 2017 के महीने में, करकावाड़ा फायरिंग घटना में शामिल रही।
आत्मसमर्पित एक लाख की इनामी नक्सली संचिला मंडावी वर्ष 2020 में संगठन में शामिल हुई | अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक कंपनी नंबर -02 के सदस्य के रूप में शामिल रही। मार्च-अप्रैल 2021 में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में ट्रांसफर हुई | माह अक्टूबर 2021 में, काकुर जंगल एरिया (बालखेरा ) में टेलर टीम सदस्य के तौर पर ट्रांसफर हुआ। अंतिम धारित हथियार - 12 बोर और 11 राउंड | आत्मसमर्पण के समय तक टेलर टीम के साथ ही रही थी | वर्ष 2022 में काकुर जंगल एरिया में माओवादी ग्रुप के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठबेड़ हुआ था जो कि कैंपिंग लोकेशन की जगह से लगभग 1 किमी की दूरी पर हुआ था।
आत्मसमर्पित एक लाख की इनामी नक्सली लखमी पददा काकनार एलओएस कमांडर 2019 नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी। वर्तमान में मेढ़की एलओएस सदस्य के रूप में कार्यरत थी, तथा सिंगल शार्ट राइफल पकड़ती थी। किसी महत्त्वपूर्ण घटना में शामिल नहीं थी।
MadhyaBharat
24 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|