जगदलपुर । जिले के बकावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बकावंड गांव में शुक्रवार देर रात बस और स्कूटी की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार युवक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान परमेश्वर नाग के रूप में हुई है। परमेश्वर बकावंड इलाके में एक वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करता था। अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था, इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। स्कूटी सवार युवक नीचे गिर गया और अनियंत्रित बस उसके ऊपर चढ़ गई। बस ने युवक के सिर को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जिसका आज शनिवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। बस चालक को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।