Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सी ए एफ ) के दो जवानों की मौत हो गई। पिकअप चलाने वाला ड्राइवर तथा एक जवान घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना सामरी पाट थाना क्षेत्र की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी बीच बुधवार की रात सीएएफ के जवानों की पिकअप सामरी से भुताही के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सामरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर बचाव शुरू किया । बताया गया कि पिकअप में सी ए एफ के 4 जवान सवार थे, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है।
MadhyaBharat
20 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|