Since: 23-09-2009
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को देशभर में लागू हो रहे नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन है। यह संग्रह छत्तीसगढ़ पुलिस की इस विशेष पहल से नवीन कानूनों को समझना आसान होगा । यह पुस्तक पुलिस अधिकारियों और विवेचकों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ होगी। अपराधों की विवेचना में भी होगी उपयोगी।
सीएम साय ने कहा कि नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार शुरू से ही प्रयासरत है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से देशभर में लागू हो रहे हैं, जो वर्षों पुराने अंग्रेजी कानूनों की जगह लेंगे । नए कानून जिनमें दंड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता दी गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ, डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय राहुल भगत, बसव राजू एस. एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं।
MadhyaBharat
1 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|