Since: 23-09-2009
रायपुर / बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बलौदाबाजार से भाटापारा अपने एक साथी को ट्रेन में बैठाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर तत्काल भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने आज शुक्रवार को बताया कि घटना रात्रि 11 बजे के आसपास की है। ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच सड़क हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची, जहां पर एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के नाम गोलू खान, शेख इस्लाउद्दीन और शेख अशरफ बताया जा रहा है। वहीं स्कार्पियो चालक ग्राम खैर ताल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |