Since: 23-09-2009
रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग के 8 मंजिला निर्मणाधीन मकान से कूदकर अविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली है। हादसा आज शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टिकरापारा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग के मकान नंबर एच 209 में रहने वाली 40 वर्षीय अविवाहित शबनम खान ने आरडीए बिल्डिंग के निर्माणाधिन मकान से कूदकर आत्महत्या कर ली है। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची मृतक महिला की भाभी तवस्सुन परवीन ने बताया कि उनकी ननंद मानसिक रूप से कमजोर थी, वह दिमाग की दवाई भी लेती थी। बताया जा रहा है कि महिला निर्माणाधिन मकान के मेन गेट को छलांग लगाकर अंदर पहुंची और मकान के ऊपर चढ़कर कूद गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि आरडीए बिल्डिंग के इस निर्माणाधिन मकान में 27 फरवरी 2023 को भी एक स्कूली छात्रा ने छटवें माले से कूदकर आत्महत्या की थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |