Since: 23-09-2009
रायपुर। जगदलपुर से रायपुर आ रही यात्री बस में आज शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई है। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया। राहत की बात यह रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना अभनपुर के मोहन डाबा के पास की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर-अभनपुर मुख्यमार्ग पर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा कंपनी की चलती हुई यात्री बस में आग लग गई, बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई ।सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग लगने के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बस में आग एसी का पाइप फटने के कारण लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस में आग लगते ही हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े थे। जैसे ही बस में आग लगी सभी यात्रियों को सामान सहित सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
MadhyaBharat
1 June 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|