Since: 23-09-2009
बीजापुर । जिले के आवासीय विद्यालय दुगईगुड़ा में शनिवार को पहली कक्षा में अध्ययनरत आदिवासी बच्चे की मौत मामले में कांग्रेस ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम को समिति के संयोजक बनाए गए हैं। यह समिति आज घटना स्थल दुगईगुड़ा पहुंचकर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपेगी। समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस द्वारा गठित टीम दुगईगुड़ा के आवासीय विद्यालय, मृतक बच्चे के परिजनाें से मिलने के लिए पहुंच हुए हैं। उल्लेखनीय है कि दुगईगुड़ा के आवासीय विद्यालय में पहली कक्षा में अध्ययनरत आदिवासी छात्र राजेश पुनेम की अचानक तबीयत बिगड़ी, उसे पास के आवापल्ली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया, इस मामले की जांच के लिए अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति बनाई है।
MadhyaBharat
30 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|