Since: 23-09-2009
बीजापुर । जिले के थाना आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग मुरदण्डा के पास पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा लगाये गये दाे-दाे किग्रा के दाे आईईडी बरामद कर 229 वाहिनी के बम निराेधक दस्ते ने मौके पर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नक्सलियाें के नापक मंसूबे काे एक बार पुन: नाकाम कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की टीम रविवार काे आरओपी एवं डिमाईनिंग अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 229 वाहिनी के जवानाें की सतर्कता से मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा बियर की बाेतल में बनाये गये दाे-दाे किग्रा के दाे आईईडी बरामद कर बम निराेधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |