Since: 23-09-2009
कांकेर । नक्सलियाें के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव सुखदेव कौड़ो ने शुक्रवार देर शाम जारी प्रेस वक्तव्य में कहा है कि बुजुर्गु, बीमारी से जूझ रही महिला नक्सली डीव्हीसीएम ममता उम्र 58 वर्ष कुछ दिनों से गंभीर बीमारी की वजह से कांकेर जिले के सितरम गांव में रुकी थी। 12 नवम्बर को पुलिस ने आधी रात को घर का घेराव कर ममता को गिरफ्तार करके लापता कर दिया है, जिसे तत्काल अदलात में पेश कर इलाज करवाने की मांग की है। नक्सली संगठन ने यह स्वीकार किया है कि नक्सलियाें काे पूरी तरह से खत्म करने के नाम पर जंगल, नदी-नाला एवं गांव बस्ती को पुलिस छावनी बनाकर पुलिस कैम्प बिठाकर पूरा इलाका को भयभीत कर रखा है। इस फासीवादी दमन को उत्तर बस्तार डीविजनल कमेटी खंडन करती है।
MadhyaBharat
30 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|