Since: 23-09-2009
कांकेर /रायपुर ।बस्तर में नक्सली 8 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे हैं।आज(सोमवार)बारिश के बीच साेमवार सुबह नक्सलियों ने कांकेर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर मलांजकुड़म रोड पर सड़क किनारे बांधे गए बैनर हैं और पर्चे पुलिस ने बरामद किया है।
कांकेर टीआई मनीष नागर के अनुसार नक्सलियों के बैनर सूचना लोगो से मिली है ,जिसे पुलिस बल भेजकर हटवा दिया गया है।ज्ञात हो कि मलांजकुडुम का प्राकृतिक सौंदर्य देखने इन दिनों दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं । इसी दौरान इन परचों के लगे होने की जानकारी पुलिस को मिली ।नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर में लिखा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है।शहीद सप्ताह गांव, पंचायत, कस्बों, गलियों, शहर में क्रांतिकारी संकल्प के साथ मनाएंगे। नक्सली छापामार युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करेंगे, ताकि अनावश्यक नुकसान को कम किया जा सके। गुरिल्ला युद्ध में विजय का अनुपात बढ़ाने का भी बात कही गई है।
उल्लेखनीय है कि 1990 से 2000 के दशक में नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी के 3 सदस्य श्याम, मुरली और महेश पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे। तब से नक्सली नियमित रूप से 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते आ रहे हैं। इस दौरान अपने मारे गए नक्सल साथियों की गाथाओं को आम जनता को सुनाते हैं, उनकी याद में स्मारक बनाते हैं। इसके अलावा नक्सल संगठन का संदेश बैनर और पर्चों के जरिए लोगों तक पहुंचाते हैं।नक्सली शहीद सप्ताह में नक्सली अपने संगठन को विस्तार देने का काम करते हैं। कांकेर पुलिस बैनर और पर्चे हटाने के बाद सतर्क हो गई है। जानकारी के अनुसार इसे हटाने के बाद पुलिस बल क्षेत्र में गश्त कर रही और सर्चिंग तेज कर दी गई है।
MadhyaBharat
29 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|