Since: 23-09-2009
रायपुर।छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सीबीआई को पूरे राज्य में कार्रवाई करने का अधिकार देने से संबधित सहमति पत्र जारी कर दिया है।इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की गई है।
राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई प्रदेश में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120बी के तहत राज्य की सीमा में कहीं भी कार्रवाई कर सकती है।सीएम साय की सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सीबीआई पर लगाया गया बैन खत्म कर दिया है।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार ने 10 जनवरी 2019 में सीबीआई को दी गई सहमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी थी। इसकी वजह से 2019 के बाद से अभी तक प्रदेश में राज्य सरकार से संबंधित संस्थानों और मामलों में सीबीआई की जांच नहीं हुई है।
MadhyaBharat
25 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|