Since: 23-09-2009
रायपुर । मां बमलेश्वरी के दर्शन करने रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की गई है। आकाश वाणी स्थित काली मंदिर से रविवार काे डॉ. रमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। प्रतिदिन चार नि:शुल्क बसों के माध्यम से लगभग 250 दर्शनार्थी डोंगरगढ़ जा पाएंगे। रायपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों को मां बमलेश्वरी का दर्शन कराया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में बस्तर में 31 नक्सलियों को मार गिराए जाने पर सुरक्षाबल के जवानों को बधाई देते हुए कहा इच्छा शक्ति हो तो सब हो सकता है। अमित शाह और मुख्यमंत्री की इच्छा शक्ति है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्त होगा। लगातार इस तरीके की कार्रवाई से पुलिस का मनोबल बढ़ा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |