दंतेवाड़ा । जिले बीजापुर सीमा पर आज शुक्रवार 11 बजे गोगुंडा के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार लगभग 5 से 10 मिनट तक हुई गोलीबारी के बीच नक्सली मौके से भाग खड़े हुए हैं, सुरक्षाबलाें के जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है, जवानों के वापसी के बाद विस्तृत जानकारी मिल पायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी, कि गोगुंडा के जंगल में नक्सली जगदीश समेत उसके साथी मौजूद हैं। सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा और सुकमा इन दोनों जिलों से संयुक्त अभियान पर जवानाें काे रवाना किया था। जब जवान नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियाें ने फाईरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की, इस शार्यवाही में लगभग 5 से 10 मिनट तक रुक-रुक कर दाेने तरफ से गोलीबारी हुई। जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।